Now you can Subscribe using RSS

Submit your Email

Tuesday 20 September 2016

हास्य अभिनेता कपिल शर्मा के बारे में रोचक जानकारी

Vishnu
कपिल शर्मा एक ऐसा नाम है जिससे बच्चे , बूढ़े और जवान सभी भली भाँति परिचित है। Comedy King के नाम से मशहूर Kapil Sharma के बारे में आज हम कुछ रोचक बातें जानेंगे।


हास्य कलाकार कपिल शर्मा जीवनी हिंदी में/ Great Comedian Kapil Sharma Biography in Hindi


Kapil Sharma Biography Hindi
कपिल शर्मा 




परिवार परिचय-

माता- जनक रानी

पिता- जितेन्द्र कुमार

भाई-  अभिषेक , अशोक

बहन-  पूजा


कपिल शर्मा के बारे में संक्षिप्त जानकारी-



 जन्म- 2 अप्रैल 1981, अमृतसर (पंजाब)


शिक्षा- हिन्दू कॉलेज , अमृतसर


क्यों प्रसिद्ध है -  कॉमेडियन, कलाकार, गायक, Television Presenter, निर्माता/Producer 



शौक- गाना  गाने का



फ़िल्म- किस किस को प्यार करुँ



उपलब्धि-
  • Forbes  द्वारा जारी Top 100 Indian Celebrity लिस्ट में 93rd rank 2013 में और 27th rank 2015 में हासिल किये।
  • CNN-IBN Indian Of The Year 2013
  • 2014 में Delhi Election Commission द्वारा लोक सभा चुनाव का Brand Ambassador बनाया गया।
  • 3rd most admired Indian Personality by The Economic Times in 2015
  • Ormax Media के द्वारा सबसे लोकप्रिय Indian Television Personality in 2016
  • Swachh Bharat Abhiyan  के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा nominate किये गये।



कपिल शर्मा और  television का गहरा रिश्ता-



कपिल शर्मा का पहला टेलीविज़न शो Hasde Hasande Raho MH one channel पर था।लेकिन इन्हें लोकप्रियता 2007 में Indian laughter Challenge जीतने से मिला,जिसकी prize money 10 लाख रुपये था।
इसके बार जब जीतने का सिलसिला चला तो चलता रहा
इन्होंने back to back comedy circus के सभी 6 सीजन जीतें।

ये डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा सीजन 6, कॉमेडी शो छोटे मियां , भी होस्ट कर चुके हैं। इन्होंने उस्तादों के उस्ताद नामक शो में हिस्सा लिया और करन जौहर के साथ 60th filmfare award को भी host किया है।

इन्हें कौन बनेगा करोड़पति के 8वे सीजन के पहले episode में अतिथि के रूप में बुलाया गया था।


कपिल शर्मा as a Producer-




June 2013 में इन्होंने Colors चैनल के साथ मिल कर Comedy Night With Kapil नामक Comedy Show Produce किया ।इनकी प्रोडक्शन कंपनी K9 Production के नाम से प्रसिद्ध है।इस show ने लोगो के दिलो में घर बना लिया,और कपिल ने comedy के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया।


कुछ समय बाद दुर्भाग्यवस set पर आग लग जाने के कारण इन्हें 2 एपिसोड बिग बॉस के घर में शूटिंग करना पडा।लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारा और दिन रात मेहनत कर के फिर से नये सेट को तैयार किया।

किसी कारणवस इस show को जनवरी 2016 में बंद कर दिया गया।




Kapil Sharma का नया Show -



Comedy Night With Kapil के बंद हो जाने के बाद 23 अप्रैल 2016 से अपने नये Show The Kapil Sharma Show के साथ लोगो का entertainment कर रहे है।लोग इनके इस नए शो को भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है।

कपिल शर्मा का संगीत प्रेम-

अपने बचपन के शौक संगीत प्रेम को पूरा करने के लिए इन्होंने 2011 में Star Ya Rockstar में हिस्सा लिया और अपने सुरीली आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया,और दूसरा स्थान हासिल किया।
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर जी ने इनके संगीत की प्रसंशा की है।
ये महान कॉमेडियन होने के साथ साथ एक बहुत बड़े सिंगर भी है ।
ये अपने कॉमेडी शो Comedy Night With Kapil और The Kapil Sharma Show में बहुत सारे famous singer के साथ गाना गा चुके है।

कपिल शर्मा का Social Work-

जानवरों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करने के लिए लोगो को प्रेरित करते है।इनके इस तरह के नेक काम के लिए PETA ने इन्हें सम्मानित किया ।
ये जंजीर नामक एक homeless dog को adopt किये हैं।


लोगो को रुलाना तो बहुत आसान होता है ,पर दुनिया में।सबसे मुश्किल कम है लोगो को हँसाना।
कपिल शर्मा अपने show के जरिये लोगो को हँसा हँसा के लोट पोट कर देते है ,इनके शो पर आने वाला मेहमान भी काफी enjoy करता है और कभी ना हँसने वाला आदमी भी इनके शो के जरिये हँसता है।

इनके इस great work के लिए पूरी दुनिया इन्हें सलाम करती है।


मैं आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी  आपको पसंद आयी होगी।


आपको कपिल शर्मा के बारे ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये।
आप इन्हें Twitter पर follow कर सकते है,
इनका twitter account  @KapilSharmaK9 है।






Kapil Sir अगर आप कभी भी इस article को पढ़े तो आपसे विनम्र निवेदन है की आप मुझे technmotivate@gmail.com पर जरूर mail करें।

धन्यवाद☺







Vishnu / Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comment:

Post a Comment

Post पढ़ने के बाद अपना प्रतिक्रिया comment के माध्यम से जरूर दें।इससे हमे आप की सहायता करने में मदद मिलेगी ।
धन्यवाद।

Latest Tips And Tricks

Coprights @ 2017, www.5ty5.com