Now you can Subscribe using RSS

Submit your Email

Sunday 22 May 2016

Computer में फोल्डर hide कैसे करें?

Unknown
Hello Friends आज मैं आप सब को बताऊंगा कि कैसे अपने folder को hide या invisible करते है कंप्यूटर या लैपटॉप  में।

Computer या laptop में folder को hide या छिपाने से पहले हमें folder के नाम को छिपाना पड़ता है
जिसकी जानकारी मैं पहले ही दे चुका हूँ कि कैसे बनाये बिना नाम का फोल्डर 
अगर आप ने अभी इस post को नहीं पढ़ा है तो मैं कहूँगा की पहले आप इसे पढ़ ले।


अब हम आते है How to hide your folder in computer or laptop in hindi



कुछ simple steps है जिन्हें follow कर के हम अपने folder को hide कर सकते है जिससे उन्हें कोई और ना देख सके

1.सबसे पहले एक new folder बना लें

2.अब इस folder के नाम को hide करके उसे save कर दे।


3. अब folder पर right click करके properties<customize<change icon पर जाये।

4.यहाँ पर आपको कुछ transparent icons दिखेंगे ,उसे select करने के बाद ok का बटन पर क्लिक कर के अपने folder को  save कर दे।


5. अब आपका जो folder था वो hide हो चूका है।


अगर कोई problem हो तो comment करके पूछ सकते है।

धन्यवाद।


Unknown / Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comment:

Post a Comment

Post पढ़ने के बाद अपना प्रतिक्रिया comment के माध्यम से जरूर दें।इससे हमे आप की सहायता करने में मदद मिलेगी ।
धन्यवाद।

Latest Tips And Tricks

Coprights @ 2017, www.5ty5.com