Now you can Subscribe using RSS

Submit your Email

Wednesday 11 May 2016

डेटा पैक खत्म हो जाने के बाद पैसा कटने से कैसे बचायें??

Unknown

मैं Vishnu Kant Maurya आप सभी  visitors का एक बार फिर से technmotivate पर हार्दिक स्वागत करता हूँ।

आज मैं आप के सामने बहुत ही common problem को लेकर आया हूँ ,जो अक्सर हमारे साथ घटित होता है। इसका समाधान बहुत ही simple है,लेकिन समय पर ना किया जाये तो बहुत ही विकराल रूप धारण कर लेता है।

जैसा की कहा भी गया है-
"अगर जख्म का सही समय पर इलाज किया जाये तो वो नासूर बन जाता है।"

मैं बात कर रहा हूँ, data pack समाप्त हो जाने के बाद balance कटने की समस्या का। जब तक हमारे account में data pack होता है, तब तक तो कोई problem नही होती लेकिन जब हम भूल जाते है कि हमारा data pack समाप्त होने वाला है और इसके बाद भी हम use करना बंद नही करते तो हमारे main account से balance कटने लगता है।जिसका charge बहुत ही ज्यादा होता है।
तो आइये जानते है की डेटा पैक समाप्त होने के बाद बैलेंस कटने से कैसे बचाएं??

How to prevent, deduction of your balance after end of data pack in hindi??

1. सबसे पहले 1925 पर call करे और दिए गए निर्देश को ध्यान से सुने।

2.
और जब आपको mobile internet सेवा बंद करने के लिए बोला जाये तो वो बटन press कर दे।

3.
इसके बाद आपको confirmation message आएगा की आप का request  सफलतापूर्वक register कर दी गयी है।

यहाँ मैं सुविधा के लिए एक और method बता रहा हूँ

STOP
लिख कर 1925 पर send कर के भी internet service बंद किया जा सकता है।

और अब आपको data के समाप्ति के बाद भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपका balance नहीं कटेगा आप अब सीख चुके है कि किस तरह से डेटा पैक खत्म होने के बाद भी balance कटने से बचाये।

तो कैसी लगी ये post ,comment कर के जरूर बताये।

धन्यवाद।

Unknown / Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comment:

Post a Comment

Post पढ़ने के बाद अपना प्रतिक्रिया comment के माध्यम से जरूर दें।इससे हमे आप की सहायता करने में मदद मिलेगी ।
धन्यवाद।

Latest Tips And Tricks

Coprights @ 2017, www.5ty5.com